जेम्स एंडरसन ने रविचंद्रन अश्विन की फोटो के साथ की ये शर्मनाक हरकत, देखें VIDEO

Updated: Tue, Apr 02 2019 14:09 IST
Twitter

2 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन द्वारा आईपीएल 2019 के चौथे मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को मांकड़ आउट करने को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। 

बटलर को मांकड़ आउट करने को क्रिकेट के कई दिग्गजों ने इसे गलत करार देते हुए लताड़ लगाई थी,फैंस ने भी उन्हें जमकर ट्रोल किया था।लेकिन बटलर को मांकड़ आउट करने से खफा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक ऐसा हरकत कर दी,जिसे देखकर भारतीय क्रिकेट फैंस खफा हो जाएंगे। 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एंडरसन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन की एक फोटो को पेपर कटिंग मशीन में डालकर काट रहे हैं। ऐसा करते हुए वह हंस भी रहे हैं। 

बता दें मांकड़ आउट करने क्रिकेट के नियमों से सही है, लेकिन इसे खेल भावना के खिलाफ मान जाता है। मांकड़ करने से पहले गेंदबाज को नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े बल्लेबाज को चेतावनी देनी होती है, लेकिन अश्विन ने ऐसा नहीं किया और बटलर को सीधा आउट कर दिया। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें