जेम्स एंडरसन ने बनाया गजब वर्ल्ड रिकॉर्ड, 30 की उम्र के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने

Updated: Tue, Feb 09 2021 16:36 IST
James Anderson, Image Credit: BCCI

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने भारत के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच अपनी शानदार गेंदबाजी से खास रिकॉर्ड बना दिया। 38 साल के एंडरसन ने पहली पारी में 46 रन देकर 2 और दूसरी पारी में सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

दूसरी पारी में एंडरसन ने शुभमन गिल (50), अंजिक्य रहाणे (0) औऱ ऋषभ पंत (11) जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही वह 30 की उम्र के बाद टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

30 की उम्र पूरी करने के बाद एंडरसन ने अपने करियर में खेले गए 87 टेस्ट मैच की 164 पारियों में 343 विकेट चकटाए हैं। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज कर्टनी वॉल्श (Courtney walsh) का रिकॉर्ड तोड़ा। 30 की उम्र के बाद वॉल्श ने अपने करियर खेले गए 81 टेस्ट मैचों की 147 पारियों में 341 विकेट हासिल किए थे।

टेस्ट इतिहास में एंडरसन और वॉल्श ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 30 की उम्र के बाद 300 से ज्यादा विकेट लिए हैं। 

बता दें कि अब तक 611 विकेट ले चुके एंडरसन टेस्ट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में इस समय चौथे स्थान पर हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में अनिल कुंबले (619 विकेट) को पछाड़ने के लिए एंडरसन को 9 विकेट की दरकार है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें