WATCH : एंडरसन की स्विंग के सामने बेबस नजर आए लाबुशेन, आउट होने के बाद उड़ गए होश

Updated: Fri, May 07 2021 14:10 IST
Image Source: Google

स्विंग के बेताज़ बादशाह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की परिस्थितियों में कितने घातक होते हैं, ये किसी से छिपा नहीं है। अब लंकाशायर के लिए काउंटी क्रिकेट में वापसी करते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के होश उड़ा कर रख दिए।

एंडरसन और लाबुशेन के बीच इस जंग में लाबुशेन को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। एंडरसन ने इस स्टार बल्लेबाज़ को महज पांचवीं गेंद पर पवेलियन की राह दिखा दी। एंडरसन की आउटस्विंगर को लाबुशेन पढ़ने में बिल्कुल नाकाम रहे और विकेटकीपर को आसान सा कैच थमा बैठे।

इस काउंटी मैच में मार्नस लाबुशेन ने बल्ले से पूरी तरह से निराश किया और 56 गेंदों का सामना करने के बाद महज 12 रन ही बनाए। वहीं, अगर जेम्स एंडरसन की बात करें तो भारत दौरे पर टेस्ट मैच खेलने के बाद ये उनका पहला रेड बॉल मैच था जिसमें उन्होंने बल्लेबाज़ों को एक बार फिर अपनी गेंदों पर नचाया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें