जेम्स एंडरसन के साथ दूसरे टेस्ट मैच में हुआ धोखा,अनोखा शतक पूरा करने के बाद भी हुआ ऐसा

Updated: Mon, Aug 13 2018 15:54 IST
Twitter

13 अगस्त,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज और वर्ल्ड के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक जेम्स एंडरसन के शानदार गेंदबाजी के बदौलत इंग्लैंड ने भारत को 5  मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबलें में पारी और 159 रन से हराया। 

भारत के खिलाफ मैच की पहली पारी में एंडरसन ने महज 20 रन देते हुए 5 विकेट चटकाए जिसमें ओपनर मुरली विजय और लोकेश राहुल के सहित रहाणे का महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल हैं।

हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS

दूसरी पारी में भी उन्होंने भारत के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को चलता किया और 23 रन देते हुए कुल 4 विकेट चटकाए। एंडरसन ने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 9 विकेट हासिल किये लेकिनअपने ऑलराउंड खेल से सबको प्रभावित करने वाले क्रिस वोक्स को मैन ऑफ दी मैच का अवॉर्ड मिला।

 

इस दौरान उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए। वह एक मैदान पर सौ विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए। वह अब तक लॉर्ड्स में खेले गए 23 मैचों में 103 विकेट हासिल किए हैं। एंडरसन के करियर का बेस्ट प्रदर्शन 42 रन देकर 7 विकेट भी लॉर्ड्स के मैदान पर ही हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्हें एक बार भी इस मैदान पर मैन ऑफ द मैच नहीं मिला। 

बता दें कि एंडरसन ने इस सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा 13 विकेट हासिल किए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें