लॉर्ड्स टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड ने चली बड़ी चाल
19 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में 22-26 जुलाई तक होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने 14 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। लॉर्ड्स टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड की टीम में प्रमुख तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है। वहीं हरफनमौला बेन स्टोक्स और स्पिनर आदिल रशीद की भी टीम में वापसी हुई है। ये भी पढ़ें: एबी डी विलियर्स के शॉट पर मैदान में हुआ बड़ा हादसा, हॉस्पिटल पहुंचा ये खिलाड़ी
जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स चोटिल होने की वजह से पहला टेस्ट मैच नही खेल पाए थे। लेकिन उन्होंने अपनी काउंटी टीमों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। जबकि लॉर्ड्स में यासिर शाह के मैच विनिंग प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड ने भी लेग स्पिनर आदिर रशीद को टीम में मौका दिया है। राशिद ने भी 7 काउंटी चैंपियनशिप में 20 विकेट झटके हैं। ये भी पढ़ें: एबी डी विलियर्स ने कहा, विराट कोहली नहीं यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बनेगा भविष्य का महान बल्लेबाज
एंडरसन की टीम में वापसी के बाद स्टीवन फिन या फिर जेक बॉल को टीम से बाहर बैठना पड़ेगा। इसके अलावा स्टोक्स के आने के बाद जेम्स विन्स की भी प्लेइंग इलेवन में जगह बन पाना मुश्किल हैं।
ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
एलिस्टर कुक (कप्तान), एलेक्स हेल्स, जो रूट, गैरी बैलेंस, जेम्स विन्स, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेक बॉल, स्टीवन फिन।