Jan Frylinck ने मचाई तबाही, 13 गेंदों में फिफ्टी ठोककर युवराज सिंह की सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाली लिस्ट में हुए शामिल

Updated: Thu, Sep 18 2025 19:26 IST
Image Source: X

Namibia vs Zimbabwe, Jan Frylinck: बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 में नामीबिया के सलामी बल्लेबाज़ जान फ्राइलिंक ने बल्ले से तूफान खड़ा कर दिया। उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर युवराज सिंह के 18 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी करने से बस एक कदम दूर रह गए। फ्राइलिंक की इस पारी ने नामीबिया को बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम रोल निभाया।

जिम्बाब्वे और नामीबिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार, 18 सितंबर को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी नामीबिया की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही, जिसका श्रेय जाता है जान फ्राइलिंक को।

फ्राइलिंक ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और चौके-छक्कों की बरसात कर दी। उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और पारी में कुल 31 गेंदों पर 77 रन ठोक डाले। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के जमाए। खास बात यह रही कि सिर्फ 14 गेंदों पर उन्होंने चौके-छक्कों से ही 68 रन बना दिए।

फ्राइलिंक की इस पारी ने उन्हें टी20 इंटरनेशनल इतिहास की सबसे तेज़ फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ियों की खास लिस्ट में शामिल कर दिया। उनसे तेज़ फिफ्टी सिर्फ नेपाल के दिपेंद्र सिंह एरी (9 गेंद) और भारत के युवराज सिंह (12 गेंद) ने लगाई है। फ्राइलिंक 13 गेंदों पर फिफ्टी लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बने। इससे पहले ऑस्ट्रिया के मिर्ज़ा अहसान (2019), जिम्बाब्वे के मरुमानी (2024) और तुर्की के मुहम्मद फहद (2025) यह कारनामा कर चुके हैं।

मैच की बात करें तो नामीबिया के लिए इस तूफानी पारी में रुबेन ट्रम्पेलमैन ने भी सहयोग दिया और 24 गेंदों पर 46 रन ठोके। इन दोनों की बल्लेबाज़ी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

जिम्बाब्वे के लिए गेंदबाज़ी में कप्तान सिकंदर रज़ा सबसे सफल रहे। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी और टिनोटीन मपोसा को एक-एक विकेट मिला।

इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन
जिम्बाब्वे: ब्रायन बेनेट, तदिवानाशे मारुमनी, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा (कप्तान), रयान बर्ल, ताशिंगा मुसेकिवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टिनोटीन मपोसा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वांडू।

Also Read: LIVE Cricket Score

नामीबिया: जान फ्राइलिंक, लौरेन स्टीनकैंप, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेजे स्मिट, अलेक्जेंडर वोल्शेंक, ज़ेन ग्रीन (विकेटकीपर), रुबेन ट्रम्पेलमैन, जान डीविलियर्स, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें