वेस्टइंडीज के कप्तान ने टीम की तारीफ में समा बांधा

Updated: Thu, Aug 04 2016 21:14 IST

किंग्सटन, 4 अगस्त (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ कराने के बाद मेजबान टीम वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने अपने बल्लेबाजों की जमकर प्रशंसा की और आगे भी इसी तरह से जुझारुपन दिखाने को कहा है। वेस्टइंडीज ने अपने संघर्षपूर्ण खेल से भारत के दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के सपने को साकार नहीं होने दिया और मैच ड्रॉ करा लिया। 88 साल के इतिहास में पहली बार वेस्टइंडीज की इस चौकड़ी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड।

मेजबान टीम के लिए हरफनमौला खिलाड़ी रास्टन चेस ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पहले गेंद से पांच विकेट अपने नाम किए, इसके बाद 269 गेंदों में नाबाद 137 रनों की पारी खेल मैच ड्रॉ करा दिया। 

48 रनों पर चार विकेट गंवा देने के बाद मेजबान टीम ने चेस के अलावा जर्मेन ब्लैकवुड (62), शॉन डॉवरिच (74) और कप्तान जेसन होल्डर (नाबाद 64) के दम पर वापसी करते हुए भारत को लगातार दूसरी जीत से महरूम रखा।

मैच के बाद होल्डर ने कहा, "हमने इस मैच का भरपूर आनंद लिया। हमने अपने खिलाड़ियों से लड़ने को कहा था। ब्लैकवुड और रोस्टन के बीच अच्छी साझेदारी हुई। इसके बाद डॉवरिच ने आकर वही किया जो हमने कहा था।" टीम इंडिया को हराकर रॉस्टन चेस ने 50 साल पुराने अद्भुत रिकॉर्ड की बराबरी की।

ड्रॉ से खुश होल्डर ने कहा, "यह एक-एक गेंद की बात थी। हमने काफी धैर्य दिखाया। अंतिम टेस्ट में हमने ऐसा नहीं किया था। हमारे बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। हमने लड़ने और जुझारुपन दिखाने कहा था और उन्होंने वैसा ही किया।"

होल्डर ने यहां मौजूद दर्शकों की भी प्रशंसा की और समर्थन के लिए उनका धन्यवाद दिया। 

होल्डर ने कहा, "दर्शकों का समर्थन हमारे लिए काफी मायने रखता है। मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी इसी तरह धैर्य से खेलें और मेहनत करें। हमें हर बार लड़ने की जरूरत है।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें