कोहली के बयान के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान का बड़ा खुलासा

Updated: Sun, Aug 14 2016 18:07 IST

सेंट लूसिया, 14 अगस्त (CRICKETNMORE): भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 237 रनों से शर्मनाक हार झेलने के बाद वेस्टइंडीज टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि उनके बल्लेबाजों को पिच पर घैर्य के साथ बल्लेबाजी करने और बोर्ड पर ज्यादा रन टांगने की जरूरत है। वेस्टइंडीज तीसरे टेस्ट मैच में हार के बाद चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला 0-2 से गंवा चुका है। पहले टेस्ट में उसे पारी और 92 रनों से हार मिली थी जबकि दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। विराट कोहली ने बनाया वो बडा रिकॉर्ड जो धोनी पूरे करियर में ना बना सके।

भारत ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज को उसकी पहली पारी में 225 रनों पर ही समेट दिया था। मेहमानों ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट के नुकसान पर 217 रनों पर घोषित कर दी और मेजबानों को दूसरी पारी में 108 रनों पर ढेर करते हुए श्रृंखला पर कब्जा जमाया।

मैच के बाद होल्डर ने कहा कि रविचन्द्रन अश्विन और रिद्धीमान साहा ने अच्छा बल्लेबाजी लेकिन हमारे बल्लेबाजों को विकेट पर समय बिताने की जरूरत है। कोहली के इस रिकॉर्ड के आस- पास भी नहीं हैं धोनी, महान बने कोहली।

होल्डर ने कहा, "हमने पहली सुबह अच्छी गेंदबाजी की लेकिन शानदार बल्लेबाजी के लिए अश्विन और साहा को श्रेय जाता है। हमारी बल्लेबाजी बेहत खराब रही, हम इस तरह की बल्लेबाजी से टेस्ट मैच नहीं जीत सकते।"

उन्होंने कहा, "हमें थोड़ा धैर्य रखना होगा और पिच पर समय बिताना होगा और लड़ना पड़ेगा।"

मेजबान कप्तान ने अपने तेज गेंदबाज मिग्युएल कमिंस की प्रशंसा की है और उन्हें इस टेस्ट मैच में टीम का इकलौता सकारात्मक पहलू बताया है। कमिंस पहली पारी में छह विकेट अपने नाम किए थे जबकि दूसरी पारी में वह तीन विकेट लेने में सफल रहे थे। 

होल्डर ने कहा, "कमिंस ने पहली और दूसरी पारी में उच्च स्तर की गेंदबाजी की। हमें उम्मीद है कि कमिंस और अल्जारी यहां से अपने आप में तेजी से सुधार करेंगे।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें