IND vs WI: बूम-बूम बुमराह ने मचाया धमाल, तोड़ा महान अनिल कुंबले का ये खास रिकॉर्ड

Updated: Tue, Sep 03 2019 11:45 IST
BCCI

3 सितंबर,नई दिल्ली ।  जमैका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने 257 रनों के विशाल अंतर से मेजबान वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। 468 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 210 रनों पर सिमट गई। 

भारत की इस जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अहम रोल निभाया। पहली पारी में हैट्रिक समेत 6 विकेट हासिल किए और दूसरी पारी में एक शिकार किया। वहीं पूरी सीरीज में बुमराह ने सबसे ज्यादा 13 विकेट हासिल किए।

 

इसके साथ ही बुमराह ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। भारत के लिए शुरूआत के 12 टेस्ट मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बुमराह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बुमराह अब तक खेले गए 12 टेस्ट मैचों में 62 विकेट हासिल कर चुके हैं। 

इस मामले में उन्होंने दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने अपने टेस्ट करियर के पहले 12 मैचों में 61 विकेट हासिल किए थे। 63 विकेट के साथ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। 
  
गौरतलब है कि पहली पारी में बुमराह ने घातक गेंदबाजी की थी और भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने थे। उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ हरभजन सिंह और इरफान पठान ही कर पाए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें