भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टी20 मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने आते ही अपना असर दिखाया। पहला ही ओवर और पहली ही गेंद पर उन्होंने न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दे दिया। बुमराह की रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ के आगे टिम सेफर्ट पूरी तरह चकमा खा गए।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार (25 जनवरी) को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाज़ों ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाज़ी पर दबाव बना दिया।
न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पहले ओवर की तीसरी गेंद पर हर्षित राणा ने डेवोन कॉनवे को सिर्फ 1 रन पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद दूसरे ओवर में हार्दिक पांड्या ने रचिन रविंद्र को 4 रन पर आउट कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दे दिया। टीम इन शुरुआती विकेटों से संभल भी नहीं पाई थी कि जसप्रीत बुमराह ने आते ही कहर ढा दिया।
पावरप्ले का आखिरी ओवर लेकर आए बुमराह ने अपनी पहली ही गेंद पर टिम सेफर्ट को बोल्ड कर दिया। 137 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डाली गई यह गेंद ऑफ स्टंप की लाइन पर गुड लेंथ पर गिरी। सेफर्ट ने मिड ऑन की दिशा में खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद ने हल्की सी मूवमेंट के साथ बल्ले का बाहरी किनारा भी नहीं लिया और सीधा ऑफ स्टंप उड़ा ले गई। 11 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे सेफर्ट को पवेलियन लौटना पड़ा और न्यूजीलैंड का स्कोर 34 रन पर 3 विकेट हो गया। इस विकेट के साथ ही स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
VIDEO:
मैच की बात करें तो भारतीय प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए गए हैं। अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया है, जबकि जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई की टीम में वापसी हुई है। वहीं न्यूजीलैंड ने जकारी फॉल्क्स की जगह काइल जेमीसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
टीमें इस मैच के लिए
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव।
Also Read: LIVE Cricket Score
न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), टिम सेफर्ट, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जेमीसन, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।