जयंत यादव ने तोड़ा 51 साल का अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा ऐतिहासिक कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

Updated: Sun, Dec 11 2016 12:49 IST
जयंत यादव ने तोड़ा 51 साल का अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा ऐतिहासिक कारनामा करने वाले पहल ()

11 दिसंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। मुंबई में चल रहे भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन विराट कोहली और जयंत यादव ने कमाल की बल्लेबाजी कर इंग्लैंड गेंदबाजों की हवा निकाल दी। एक तरफ जहां कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसा दोहरा शतक जमाने में सफल रहे तो वहीं नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आए जयंत यादव ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वो कमाल कर दिखाया जो कभी नहीं हुआ।

कोहली ने बनाया विराट रिकॉर्ड, 84 साल में ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

जयंत यादव ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया और साथ ही भारत के तरफ से टेस्ट क्रिकेट में नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं।

झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

अपनी यादगार पारी में जयंत यादव ने 15 चौके जमाए। जयंत यादव को आदिल रशिद ने स्टंप आउट कर उनकी असाधारण पारी का अंत किया। आपको बता दें इससे पहले यह रिकॉर्ड फारूख इंजीनियर के नाम था। उन्होंने साल 1965 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए 90 रन की पारी खेली थी। 

बात हो गई पक्की, इस दिन विराट अनुष्का करेंगे शादी

इसके अलावा कोहली ने दोहरा शतक जमाया ही बल्कि कप्तान के तौर पर एक पारी में सर्वोच्च रन बनानें का रिकॉर्ड अपने नाम लिया। कोहली ये खबर लिखे जाने तक 232 रन बना लिए हैं। ऐसे में उन्होंने धोनी के 224 रन के स्कोर को तोड़ दिया।

लाइव स्कोर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें