अहजरूद्दीन और सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड तोड़नें से चुके जर्मन ब्लैकवुड

Updated: Thu, Aug 04 2016 15:27 IST

4 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ जमैका टेस्ट को ड्रॉ कराने में जर्मेन ब्लैकवुड ने अहम किरदार निभाया। ब्लैकवुड ने मैच की दोनों पारियों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिसकी बदौलत उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पहली पारी में ब्लैकवुड ने 62 रन की ताबड़तोड़ पारियां खेलकर टीम को मुसीबत से निकाला औऱ उसके बाद दूसरी पारी में महत्वपूर्ण 63 रन जोड़कर टीम को हार से बचाया। ये भी पढ़ें: विराट कोहली के लिए बुरी खबर, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

इसके साथ ही वह एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्द्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों में स्ट्राइक रेट के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद अहजरूद्दीन  पहले और वीरेंद्र सहवाग दूसरे नंबर पर है। ब्लैकवुड ने टीम इंडिया के खिलाफ कुल 107.75 के स्ट्राइक रेट से ये रन जुटाए।  ये भी पढ़ें: 88 साल के इतिहास में पहली बार वेस्टइंडीज की इस चौकड़ी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

इस मामले में नंबर वन पर काबिज अजहरूद्दीन ने नवंबर 1996 मे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में 109 औऱ 52 रन की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 121.96 का था।  जरूर पढ़ें: टीम इंडिया की हार से बना अनोखा रिकॉर्ड

इसके बाद दूसरे नंबर के विस्फोट बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं जिन्होंने नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों पारियों में में 55-55 रन बनाए थे। इन पारियों में उन्होंने 118.91 के स्ट्राइक रेट से रन जुटाए थे। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें