जो रूट ने कोहली और धोनी के साथ किया नाइंसाफी, अपने टीम में धोनी को दिखाया बाहर का रास्ता

Updated: Mon, Jan 09 2017 18:13 IST

9 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने अपनी मनपसंद ऑल टाइम टेस्ट टीम की घोषणा की है। अपने मनपसंद टीम में जो रूट ने 2 भारतीय खिलाड़ी महान सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को जगह दी है। ओपनर के तौर पर जो रूट ने अपने ही देश के एलिस्टर कुक को शामिल किया है तो कुक का साथ माइकल वॉन दे रहे हैं।

BREAKING: रहाणे और जसप्रीत बुमराह हुए टीम से बाहर

सबसे हैरानी की बात ये है कि रूट ने तेंदुलकर को नंबर 3 के बल्लेबाजी क्रम पर रखा है त वहीं विराट कोहली को नंबर 5 के बल्लेबाजी क्रम पर रखा है। तेंदुलकर के बारे मे रूट ने कहा है कि मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने अपना डेब्यू तेंदुलकर के खिलाफ किया हूं। सचिन के साथ क्रिकेट खेलना गौरव की बात है..

आगे जाने क्यों जो रूट ने धोनी को किया दरकिनार

 


नंबर 4 पर जैक कैलिस शामिल हैं तो वहीं नंबर 6 पर मिस्टर 360 डीविलियर्स को जगह मिली है। जो रूट ने विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर भारतीय क्रिकेट फैन्स को हैरान करते हुए श्रीलंका के कुमानर संगाकारा को टीम में जगह दी है। खुलासा: धोनी को कप्तानी छोड़ने के लिए डाला गया था दबाव..

स्पिन डिपार्टमेंट की बात की जाए तो महान शेन वार्न के अलवा किसी और स्पिन गेंदबाज को जगह नहीं दी गई है। इसके साथ – साथ तेज गेंदबाज के तौर पर एंड्रयू फ़्लिनटॉफ़, मिचेल जॉनसन और  ग्लेन मैकग्राथ जैसे दिग्गज को अपने टीम में रखा है। VIDEO: जब धोनी ने गाया तेरे मस्त मस्त दो नैन...

जो रूट की टीम इस प्रकार है: माइकल वॉन, एलिस्टर कुक(कप्तान ), सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, कुमार संगाकारा (विकेटकीपर), एंड्रयू फ़्लिनटॉफ़, शेन वार्न, मिचेल जॉनसन, ग्लेन मैकग्राथ.  

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें