Jofra Archer ने ऑलराउंडर खेल पर रचा इतिहास, 30 साल बाद ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने
Australia vs England Adelaide Test: इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज 2025-26 के पहले मुकाबले में ऑलराउंडर प्रदर्शन से खास रिकॉर्ड बना दिया। आर्चर ने पहले गेंदबाजी में 20.2 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके बाद बल्लेबाजी में 105 गेंदों में 51 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का जड़ा।
आर्चर के इंटरनेशनल करियर का यह पहला अर्धशतक है औऱ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2017 के बाद उन्होंने पहली बार अर्धशतक जड़ा है। आर्चर 1995 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में डैरेन गॉफ के बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच में अर्धशतक बनाने और पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी हैं। ऐसा करने वाले इंग्लैंड के वह कुल 12वें खिलाड़ी बने हैं।
आर्चर जब बल्लेबाजी करने आए तो इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 168 रन था, इसके बाद उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स के साथ 180 गेंदों में 106 रन की शानदार साझेदारी और इंग्लैंड को पहली पारी में ज्यादा पिछड़ने से बचाया।
बता दें कि मौजूदा सीरीज में आर्चर ने अभी तक 3 मैच (जारी) में 8 विकेट लिए हैं और 99 रन बनाए हैं।
बता दें कि तीसरे दिन के खेल के दौरान इंग्लैंड टीम पहली पारी में 286 रन पर ऑलआउट हो गई औऱ मेजबान टीम ने 85 रन की अहम बढ़त हासिल की। आर्चर के अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 85 रन और हैरी ब्रूक ने 45 रन बनाए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 371 रन बनाए थे। जिसमें एलेक्स कैरी ने 106 रन, उस्मान ख्वाजा ने 82 रन और मिचेल स्टार्क ने 54 रन की शानदार पारी खेली।