शाई होप-जॉन कैंपबेल की जोड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड,वनडे में पहले विकेट के लिए की सबसे बड़ी साझेदारी

Updated: Mon, May 06 2019 10:22 IST
Shai Hope and John Campbell (Twitter)

डबलिन, 6 मई (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप और जॉन कैंपबेल ने वनडे क्रिकट के इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बनाकर नया इतिहास रच दिया है।

होप और कैंपबेल ने रविवार को यहां आयरलैंड के साथ जारी ट्राई सीरीज के पहले मैच में यह उपलब्धि हासिल की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 365 रन की साझेदारी की, जो कि वनडे क्रिकेट इतिहास में पहले विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। 

इस साझेदारी के दौरान कैंपबेल ने 137 गेंदों की पारी में 15 चौकों और छह छक्कों की मदद से 179 और होप ने 152 गेंदों की पारी में 22 चौकों और दो छक्कों की मदद से 170 रन की पारी खेली। 

इस साझेदारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने निर्धारित पचास ओवर में तीन विकेट पर 381 रन का स्कोर बनाया है। ट्राई सीरीज की तीसरी टीम बांग्लादेश है।

 

वनडे क्रिकेट इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड इससे पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक और फखर जमान के नाम था, जिसे उन्होंने पिछले साल जुलाई में बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था।इमाम और जमान ने उस मैच में पहले विकेट के लिए 304 रनों की साझेदारी की थी। 

हालांकि होप और कैंपबेल वनडे क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने से महज आठ रन से चूक गए।

वनडे क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ही क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स के नाम हैं, जो उन्होंने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 372 रन की साझेदारी कर बनाया था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें