WATCH: इंग्लिश प्लेयर ने फील्डिंग से दिलाई रविंद्र जडेजा की याद, बुलेट थ्रो से किया शाई होप को रनआउट

Updated: Fri, Nov 15 2024 13:57 IST
Image Source: Google

Jacob Bethell Reminds of Ravindra Jadeja: जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (15 नवंबर) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। इस मैच में इंग्लैंड ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग में भी जलवा दिखाया और इसका एक उदाहरण इंग्लैंड के होनहार खिलाड़ी जैकब बेथेल ने पेश किया।

बेथेल ने मैच के अहम मोड़ पर वेस्टइंडीज़ के अनुभवी बल्लेबाज़ शाई होप को बुलेट थ्रो से रन आउट कर दिया। ये घटना वेस्टइंडीज़ की पारी के पहले ही ओवर में हुई जब इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। मेजबान टीम को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा और जैकब बेथेल के शानदार फ़ील्डिंग प्रयास के कारण शाई होप आउट हो गए।

पहले ओवर में जोफ्रा आर्चर गेंदबाजी कर रहे थे और ओवर की चौथी गेंद पर होप ने गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर ओपनिंग पार्टनर एविन लुईस को तेज़ी से सिंगल लेने के लिए बुलाया लेकिन लुईस ने सिंगल के लिए मना कर दिया और तब तक गेंद जैकब बेथेल के पास जा चुकी थी और उन्होंने शानदार चपलता दिखाते हुए बिजली की तरह तेज़ थ्रो से स्टंप को हिट कर दिया और होप आउट हो गए। बेथेल के इस थ्रो ने फैंस को भारत के स्टार फील्डर रविंद्र जडेजा की याद दिला दी।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। जिसमें कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 41 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। इसके अलावा रोमारियो शेफर्ड ने 28 गेंदों में 30 रन, अल्जारी जोसेफ ने 19 गेंदों में नाबाद 21 रन का योगदान दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 4 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। सैम कुरेन ने 26 गेंदों में 41 रन. लियाम लिविंगस्टोन ने 28 गेंदों में 39 रन बनाए। वहीं ओपनिंग करते हुए विल जैक्स ने 33 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें