9 छक्के, 5 चौके- लियाम लिविंगस्टोन ने तूफानी शतक से मचाया धमाल, इंग्लैंड ने विशाल स्कोर का पीछा कर दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज कौ रौंदा

Updated: Sun, Nov 03 2024 08:47 IST
Image Source: AFP

West Indies vs England 2nd ODI Highlights: लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) के तूफानी शतक के दम पर इंग्लैंड ने शनिवार (2 नवंबर) को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लिश टीम ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। लिविंगस्टोन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाए। कप्तान शाई होप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 127 गेंदों में 117 रन की पारी खेली, जिसमें आठ चौके औऱ चार छक्के जड़े। उनके करियर का यह 17वां वनडे शतक है।  इसके अलावा कीसी कार्टी ने 77 गेंदों में 71 रन (पांच चौके और एक छक्का) और शेरफेन रदरफोर्ड ने 36 गेंदों में 54  रन ( चार चौके और तीन छक्के) बनाए। 

इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में जॉन टर्नर औऱ आदिल रशीद ने 2-2 विकेट, लिविंगस्टोन और जोफ्रा आर्चर ने 1-1 विकेट लिया। 

इसके जवाब में इंग्लैंड ने 47.3 ओवर में 5 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान लिविंगस्टोन ने 85 गेंदों में नाबाद 124 रन बनाए, जिसमें पांच चौके औऱ नौ छक्के जड़े। अपनी पारी में 74 रन उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से ही बनाए। इसके अलावा फिलिप सॉल्ट ने 59 गेंदों में 59 रन (आठ चौके) औऱ सैम कुरेन ने 52 गेंदों में 52 रन ( तीन चौके और एक छक्का) की पारी खेली। 

वेस्टइंडीज  के लिए मैथ्यू फोर्डे ने 3 विकेट, रोस्टन चेज औऱ शमर जोसेफ ने 101 विकेट हासिल किया।  

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सीरीज का तीसरा औऱ निर्णायक वनडे 6 नवंबर को बारबाडोस में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें