हेस्टिंग्स ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया दिग्गजों की इस लिस्ट में हुए शामिल

Updated: Thu, Sep 01 2016 11:57 IST

1 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए चौथे वन डे मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे जॉन हेस्टिंग्स ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज करा लिया। केवल 45 रन देकर श्रीलंका के 6 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजनें वाले हेस्टिंग्स ने अपने वन डे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 58 रनों पर 4 विकेट था, जो उन्होंने इस वर्ष सिडनी में भारत के खिलाफ लिया था। Photos: ये हैं क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग।

इसके साथ ही वह भारतीय उपमहाद्वीप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाली दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले साल 2011 में मिचेल जॉनसन ने श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले मं 31 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे। हेस्टिंग्स श्रीलंका में पांच विकेट लेने वाले छठे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं।

हेस्टिंग्स ऑस्ट्रेलिया के लिए वन-डे क्रिकेट में 6 या ज्यादा विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बन गए हैं। वन डे में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड दिग्गज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्राथ के नाम हैं। उन्होंने 2003 में वर्ल्ड कप के दौरान 15 रन देकर 7 विकेट लिए थे। क्रिकेट की दुनिया में मचने वाला है तहलका, डिविलियर्स खोलेगें ये बड़े राज।

वन डे में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

गेंदबाज आंकड़े विरोधी टीम वैन्यू समय
ग्लैन मैक्ग्राथ 15-Jul नामिबिया पोटचेफ्सट्रूम 27 फरवरी 2003
एंडी बिचेल 20-Jul इंग्लैंड पोर्ट एलिजाबेथ 2 मार्च 2003
गैरी गिलमर 14-Jun इंग्लैंड लीड्स 18 जून 1975
मिचेल स्टार्क 28-Jun न्यूजीलैंड ऑकलैंड 28 फरवरी 2015
मिचेल जॉनसन Jun-31 श्रीलंका पल्लेकेले 10 अगस्त 2011
केन मैक्ले Jun-39 भारत नॉटिंघम 13 जून 1983
मिचेल स्टार्क Jun-43 भारत मेलबर्न 18 जनवरी 2015
जॉन हेस्टिंग्स Jun-45 श्रीलंका दाम्बुला 31 अगस्त 2016

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें