जॉस बटलर ने मारा सबसे लंबा छक्का, तोड़ डाला T20 के किंग क्रिस गेल का रिकॉर्ड
12 दिसंबर, नई दिल्ली(CRICKETNMORE)। रंगपुर राइडर्स के खिलाफ हुआ बांग्लादेश प्रीमियर लीग का दूसरा क्वालिफायर में भले ही कॉमिला विक्टोरियंस की टीम हार गई, लेकिन इस मुकाबले में विक्टोरियंस विस्फोट बल्लेबाज जॉस बटलर ने इतना लंबा छक्का लगाया जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।
हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
बटलर ने ढाका में खेले गए इस मुकाबले में गेंदबाज रुबेल हुसैन की गेंद पर 119 मीटर लंबा छक्का मारा, उन्होंने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने मिडविकेट के ऊपर से ये छक्का जड़ा। बटलर द्वारा जड़ा गया ये छक्का बांग्लादेश प्रीमियर लीग के इस सीजन का सबसे लंबा छक्का है।
इस मामले में उन्होंने रंगपुर राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने खुलना टाइटंस के खिलाफ पहले क्वालिफायर में 114 मीटर का छक्का जड़ा था।
हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
दूसका क्वालिफायर में रंगपुर ने विक्टोरियंस के सामनें जीत के लिए निर्धारित 20 ओवरों में 193 रन का टारगेट रखा था। जिसके जवाब में विक्टोरियंस की टीम 156 रन ही बना सकी औक रंगपुर ने फाइनल में एंट्री मार ली। 12 दिसंबर को रंगपुर राइडर्स और ढाका डाइनामाइट्स के बीच बांग्लागेश प्रीमियर लीग का फाइनल मैच खेला जाएगा।