मेलबर्न में पंजा चटकाकर Josh Tongue ने रचा इतिहास, 27 साल में ऐसा करने वाले बने पहले इंग्लैंड गेंदबाज

Updated: Fri, Dec 26 2025 19:04 IST
Image Source: X

Josh Tongue Record: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में जोश टंग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 27 साल पुराना इंग्लैंड का इंतजार खत्म कर दिया। इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने टेस्ट करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्पेल भी दर्ज किया।

एशेज सीरीज 2025-26 के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को जिस खास पल की तलाश थी, वो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जोश टंग ने दिलाया। सीरीज हाथ से गवा और 3-0 से पिछड़ चुकी इंग्लैंड टीम के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से टंग के नाम रहा, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

शुक्रवार (26 दिसंबर) को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जोकि सही भी साबित होता दिखा। जोश टंग ने नई गेंद से कहर बरपाते हुए जैक वेदराल्ड (10 रन), मार्नस लाबुशेन (6 रन) और स्टीव स्मिथ (9 रन) जैसे बड़े नामों को पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने अपनी लय बनाए रखी और 11.2 ओवर में 5/45 के शानदार आंकड़ों के साथ ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 152 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई।

इस प्रदर्शन के साथ टंग इस शताब्दी में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले पहले इंग्लैंड गेंदबाज बन गए। इससे पहले 1998 में डैरेन गफ और डीन हेडली ने यहां यह कारनामा किया था। करीब 27 साल बाद किसी इंग्लिश गेंदबाज ने एमसीजी पर यह उपलब्धि हासिल की है।

यह स्पेल जोश टंग के टेस्ट करियर का भी सर्वश्रेष्ठ रहा। उन्होंने 2023 में लॉर्ड्स में आयरलैंड के खिलाफ लिए गए 5/66 के प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, टंग की शानदार गेंदबाजी के बावजूद इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई और टीम अपनी पही पारी में सिर्फ 110 रन पर सिमट गई। हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए, जबकि गस एटकिंसन ने 28 रनों का योगदान दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में उतरकर इंग्लैंड पर 46 रनों की कुल बढ़त बना ली। ट्रेविस हेड के साथ नाइट वॉचमैन स्कॉट बोलैंड ने पारी की शुरुआत की और पहले दिन का खेल ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जाता नजर आया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें