वर्ल्ड कप में हैट्रिक बनाने वाले आठवें व साउथ अफ्रीका के पहले गेंदबाज बने ड्यूमिनी

Updated: Wed, Mar 18 2015 07:18 IST

नई दिल्ली, 18 मार्च (CRICKETNMORE) । साउथ अफ्रीकी हरफनमौला जीन पॉल ड्यूमिनी वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ आज क्वार्टर फाइनल में हैट्रिक लेकर साउथ अफ्रीका के पहले और वर्ल्ड के आठवें गेंदबाज बन गए हैं। इस वर्ल्ड कप में उनके अलावा इंग्लैंड के स्टीवन फिन ने हैट्रिक बनाई है । ड्यूमिनी ने नौ ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिये । उन्होंने श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ( 19 ), नुवान कुलशेखरा ( 1 ) और थरिंडु कुशाल ( 0 ) को आउट किया । सबसे पहले 33वें ओवर में उन्होंने मैथ्यूज को आउट किया और फिर 35वें ओवर में कुलशेखरा और कुशाल को पवेलियन भेजा ।

वर्ल्ड कप में हैट्रिक बनाने वाले वह आठवें गेंदबाज हो गए । पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक ( 1999 ) के बाद वह यह कारनामा करने वाले पहले स्पिनर हैं । वर्ल्ड कप में हैट्रिक बनाने वाले गेंदबाजों में भारत के सिर्फ चेतन शर्मा का नाम है जिन्होंने 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी ।

एजेंसी

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें