6-6-6-6-2-5nb-6, जेपी ड्यूमिनी ने एक ओवर में बनाए 37 रन, तोड़ डाला हर्शल गिब्स का रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

19 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जेपी ड्यूमिनी ने एक घरेलू मुकाबले में एक ओवर में 37 रन जड़कर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर दिया। लेग स्पिनर ईडी लेई के ओवर में ड्यूमिनी ने 5 छक्के जड़े, इस ओवर में एक नो बॉल भी शामिल थी। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

ड्यूमिनी ने ओवर की पहली चार गेंदों में चार छक्के जड़े, इसके बाद 2 रन लिए और फिर छठी गेंद नो बॉल हो गई जिस पर 5 रन बने। इसके बाद आखिरी गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ दिया। एक ओवर में 6-6-6-6-2-5नो बॉल-6 की आतिशी पारी खेलकर हर्शल गिब्स के एक ओवर में 36 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 37 गेंदों में 70 रन की तूफानी पारी खेलकर उन्होंने अपनी टीम कैप कोबराज को शानदार जीत दिलाई।  

 

इस पारी के बाद ड्यूमिनी ने कहा “ हर दिन आपको ऐसा मौका नहीं मिलता, इसलिए मैं एक ओवर में 6 छक्के मारने की कोशिश कर रहा था। मैं बोनस पॉइंट हासिल करना चाहता था। मैंने स्कोरकार्ड देखा, बोनस पॉइंट के लिए हमें 4 ओवरों में जीत के लिए 35 रनों की जरुरत थी। इसलिए मैंने एडी के खिलाफ रन बनाने का फैसला किया।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

एक वनडे मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के एल्टन चिगम्बुरा के नाम है। चिगम्बुरा ने साल 2013 में ढाका में खेले गए एक मैच में बांग्लादेशी गेंदबाज अलाउद्दीन बाबू के एक ओवर में 39 रन बनाए थे। 

केप कोबरा के खिलाफ विरोधी टीम नाइट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 239/9 रन बनाए। 240 रन का पीछा करने उतरी केप कोबरा की शुरुआत बेहद मजबूत रही और ओपनर्स के बीच 80 रन की साझेदारी हुई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें