JUST IN: यह पूर्व भारतीय क्रिकेटर बना भारतीय महिला टीम का कोच
20 दिसंबर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद का चुनाव करने के लिए नियुक्त की गई तीन सदस्यीय एडहॉक समिति ने गुरुवार भारतीय महिला टीम के कोच के नाम की घोषणा कर दी है।
आरसीबी को आईपीएल ऑक्शन में मिला तीन सबसे खतरनाक हिटर, जानिए
पूर्व टेस्ट बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन को भारतीय महिला टीम का अगला कोच नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि आखिरी दौर में गैरी कस्र्टन, देश के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद और पूर्व टेस्ट बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन के नाम शामिल थे।
आखिर में बीसीसीआई ने सोच - विचार करने के बाद डब्ल्यूवी रमन को कोच पद पर नियुक्त करने का फैसला ले लिया है।
' वैसे बीसीसीआई शुक्रवार को ही कोच के बारे में ऑफिशियली ऐलान करेगा। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार कुछ पेपर वर्क अभी होने बांकी है जिसके बाद बीसीसीआई 21 दिसंबर को कोच के नाम की घोषणा करेंगे। '
इससे पहले, रोमेश पवार टीम के कोच थे लेकिन उनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो गया। इसी दौरान वेस्टइंडीज में खेले गए टी-20 विश्व कप में मिताली राज के विवाद के कारण उनके रहने पर संशय था।