भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ साउथ अफ्रीका का ये खिलाड़ी, IPL में करेगा वापसी
29 फरवरी,नई दिल्ली। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा चोट के कारण भारत दौरे से बाहर हो गए हैं। हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुए टी-20 सीरीज के दौरान रबाडा की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार देर रात रबाडा के ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होने की जानकारी दी।
रबाडा को इस चोट से उभरने में चार हफ्ते का समय लगेगा। मतलब वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरूआत से पहले ठीक हो जाएंगे। रबाडा दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा है, जिसे अपना पहला मुकाबला 30 मार्च को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलेगी।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत 12 मार्च से धर्मशाला में होगी। इसके बाद दूसरा वनडे 15 मार्च को लखनऊ औऱ तीसरा और आखिरी वनडे 18 मार्च को ईडन गार्डन्स मं खेला जाएगा। सभी मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होंगे।