इस खिलाड़ी को गाली देने पर कागिसो रबाडा पर ICC ने लगाया बैन, देखें VIDEO

Updated: Sat, Jul 08 2017 10:48 IST

8 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE): इंग्लैंड के खिलाफ अगले हफ्ते ट्रेंट ब्रिज में होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। टीम के अहम गेंदबाज कागिसो रबाडा दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। आसईसीसी ने रबाडा पर एक मैच का बैन लगाया है। रबाडा ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में बेन स्टोक्स को आउट करने के बाद उन्हें गाली दी थी। जिसके बाद आईसीसी ने उन पर एक टेस्ट का बैन लगाया है।

इससे पहले फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ हुए वन डे सीरीज में भी केपटाउन में हुए मैच के दौरान कागिसो रबाडा ने निरोशन डिकवेला को गाली दी थी। जिसके बाद उनके 3 अंक काट लिए गए थे। लॉर्ड्स टेस्ट में बेन स्टोक्स को गाली देने के बाद उनका एक और अंक काट लिया गया जिसके बाद 4 नकरात्मक अंक हो गए। केदार जाधव और हार्दिक पांड्या के भविष्य को लेकर विराट कोहली ने बताया अपना फैसला

4 नकरात्मक अंक होने के बाद दोषी खिलाड़ी पर एक टेस्ट या दो वन डे या फिर दो टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए बैन लग सकता है, जो भी पहले आए। इसके चलते रबाडा पर एक टेस्ट मैच का बैन लगाया गया है। 

इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में रबाडा ने 28 ओवर में 123 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद भी कोहली एंड कंपनी के लिए आई बुरी खबर

यहां देखें वीडियो

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें