न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को डबल झटका, केन विलियमसन-काइल जैमीसन अचानक बांग्लादेश T20I सीरीज से हुए बाहर

Updated: Fri, Dec 22 2023 10:36 IST
Image Source: Google

New Zealand vs Bangladesh T20I: बांग्लादेश के खिलाफ इस महीने के अंत में शुरु होने वाली टी-20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को झटका लगा है। कप्तान केन विलियमसन और काइल जैमीसन ने इस सीरीज से नाम वापस ले लिया है।  विलियमसन की जगह मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड टीम की कमान संभालेंगे। रचिन रविंद्र औऱ जैकब डफी को इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह मिली है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान जारी कर बताया, आगामी शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए मेडिकल सलाह के बाद विलियमसन और जैमीसन ने यह फैसला लिया है। दोनों का फोकस साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज पर है।

 

बता दें कि विलियमसन आईपीएल के दौरान घुटने में लगी चोट के कारण 7 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे। सर्जरी के बाद उन्होंने भारत में हुए वर्ल्ड कप में वापसी की थी। एक साल बाद विलियमसन ने टी-20 टीम में वापसी की थी।

जैमीसन हैमस्ट्रिंग की परेशानी से झूझ रहे हैं। इस कारण उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से भी नाम वापस ले लिया था। फरवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले उनके ठीक होने की उम्मीद है।

न्यूजीलैंड औऱ बांग्लादेश के बीच फिलहाल तीन वनडे मैच की सीरीज केली जा रही है। इससके बाद पहला टी-20 इंटरनेशनल 27 दिसंबर को नेपियर में होगा। इसके बाद 29 और 31 दिसंबर को दूसरी और तीसरा मुकाबला माउंट मॉन्गनुई में होगा।

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम

Also Read: Live Score

मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, एडम मिल्ने, डेरल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें