सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का कप्तान बनेनें के बाद विलियमसन ने वॉर्नर के लिए कही ऐसी बात

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
केन विलियमसन ()

क्राइस्टचर्च, 29 मार्च | न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियसम का कहना है कि बॉल टेम्परिंग विवाद में दोषी पाए गए आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर बुरे इंसान नहीं हैं। केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज कैमरून बेनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़खानी करते हुए कैमरे में कैद किया था। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इसके बाद स्टीव स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट ने गेंद से छेड़खानी की बात को कबूल कर लिया था। इस विवाद में वार्नर का भी नाम आया था। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने स्मिथ और वार्नर पर 12-12 महीनों का प्रतिबंध और बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीनों का प्रतिबंध लगाया है। 

इसी विवाद के कारण वार्नर व स्मिथ ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कप्तानी छोड़ दी थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी स्मिथ और वार्नर के आईपीएल में इस सीजन में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने विलियमसन के हवाले से लिखा है, "आईपीएल में हमने काफी समय साथ बिताया है। हम एक दूसरे के खिलाफ भी खेले हैं। मैंने उन्हें इस दौरान कुछ संदेश भेजे हैं।"

वार्नर के बाद सनराइजर्स ने विलियमसन को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। 

उन्होंने कहा, "हालिया दौर में जो हुआ उसमें निश्चित ही खिलाड़ियों को लेकर काफी भावनाएं और ऊर्जा जुड़ी हुई हैं जो अपनी सीमा से काफी आगे चले गए थे।"

उन्होंने कहा, "वार्नर बुरे इंसान नहीं हैं। उन्होंने गलती की है और इस बात को मान लिया है। वह इससे काफी निराश हैं। उन्हें कड़ा फैसला लेना होगा और आगे बढ़ना होगा। आप हमेशा इसी तरह की चीजों से सीखते हैं। मुझे उम्मीद है कि वह ऐसा करेंगे। लेकिन, यह शर्म की बात है कि विश्व के दो शानदार बल्लेबाजों ने यह गलती की है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें