क्या कुलदीप ने अपने गेस्ट हाउस में लगवाई थी वैक्सीन ? बढ़ते विवाद पर कानपुर मैजिस्ट्रेट नो तोड़ी चुप्पी

Updated: Thu, May 20 2021 16:15 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्पिनर कुलदीप यादव के लिए हाल ही के दिनों में कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। पहले टीम इंडिया से बाहर और अब कोविड टीकाकरण को लेकर बढ़ता विवाद। दरअसल, पिछले दिनों कुलदीप ने कोविड टीके की पहली डोज लेने के बाद अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसको लेकर विवाद बढ़ गया था।

बाएं हाथ के इस चाइनामैन गेंदबाज ने उस फोटो में अस्पताल की बजाय एक लॉन में टीका लगवाया था। इस फोटो को देखकर फैंस भड़ गए और अचानक ही ये फोटो वायरल हो गई और इसे टीकाकरण संबंधी प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना जाने लगा। लेकिन अब कानपुर मैजिस्ट्रेट ने पहली बार बोलकर इस विवाद को शांत कर दिया है। 

रिपोर्टों के अनुसार, कुलदीप द्वारा शेयर की गई तस्वीर कानपुर नगर निगम गेस्ट हाउस की थी, जिसमें कहा गया था कि कुलदीप ने गोविंद नगर के जगदेश्वर अस्पताल में टीकाकरण स्लॉट बुक किया था। इसके बाद प्रशासन ने मामले की जांच की। बाद में मजिस्ट्रेट गुप्ता ने बताया कि कुलदीप ने सरकारी रजिस्टर में नाम दर्ज  करवाकर जगदेश्वर अस्पताल में वैक्सीन ली थी।

वहीं, अगर कुलदीप की बात करें, तो इंग्लैंड का दौरा करने वाली भारतीय टीम में इस चाइनामेन स्पिनर का नाम नहीं है। पिछले कुछ समय से कुलदीप को लगातार नजरअंदाज़ किया जा रहा है ऐसे में अब ये खिलाड़ी वापसी कैसे करेगा ये देखना दिलचस्प होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें