कपिल ने युवराज की तुलना मैक्नरो और माराडोना से की
नई दिल्ली , 23 दिसम्बर | भारतीय क्रिकेट टीम को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव ने बुधवार को युवराज सिंह की टीम में वापसी पर खुशी जताते हुए उनकी तुलना टेनिस दिग्गज जॉन मैक्नरो और महान अर्जेटीनी फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना से की। कपिल ने कहा कि, "युवराज मौजूदा क्रिकेट जगत में भारत के सबसे रोमांचक खिलाड़ी हैं। उनमें मैक्नरो और माराडोना की छवि नजर आती है। उनमें ऐसी कुछ बात है जिससे लोग उन्हें देखना पसंद करते हैं, चाहे वह बल्लेबाजी करें या गेंदबाजी।"
उन्होंने युवराज की तारीफ करते हुए कहा, "उनमें भारत को जीत दिलाने की क्षमता है लेकिन सवाल इस बात का है कि उन्हें अपने ऊपर विश्वास है या नहीं। उनके पास अनुभव है और अगर वह पूरी तरह स्वस्थ रहते हैं तो टीम की मजबूत कड़ी साबित हो सकते हैं।" भारतीय क्रिकेट टीम को अगले साल 12 से 31 जनवरी के बीच आस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां भारतीय टीम पांच अंतर्राष्ट्रीय वनडे और तीन अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलेगी।
अगले साल भारत में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए युवराज को आस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी-20 टीम में वापस बुलाया गया है।
एजेंसी