विजय हजारे ट्रॉफी : कर्नाटक और विदर्भ की जीत

Updated: Sun, Oct 07 2018 07:55 IST
Image - Google Search

बेंगलुरु, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| रविकुमार सामर्थ के 98 रन के बाद प्रदीप और कृष्णप्पा गौतम के चार-चार विकेटों की बदौलत कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-ए मैच में शनिवार को वीजेडी पद्धती के तहत हिमाचल प्रदेश को 35 रन से हरा दिया। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवर में आठ विकेट पर 257 रन का स्कोर बनाया और फिर हिमाचल प्रदेश को 25.3 ओवर में 162 रन पर समेट दिया। 

हिमाचल के लिए कप्तान प्रशांत चोपड़ा ने 67, अंकुश बैंस ने 26 और निखिलन गंगटा ने 25 रन बनाए। कर्नाटक की ओर से प्रदीप और गौतम के चार-चार विकेटों के अलावा श्रेयस गोपाल और अनिरुद्ध जोशी ने एक-एक विकेट लिए। 

ग्रुप-ए के दूसरे मैच में विदर्भ ने रेलवे को वीजेडी पद्धती रेलवे को 15 रन से पराजित किया। 

रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सौरभ वाकास्कर (57) और मधुर खत्री (58) के अर्धशतकों की मदद से आठ विकेट पर 226 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में विदर्भ की टीम ने 37 ओवर तक तीन विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए थे। 

विदर्भ के लिए गणेश सतीश ने नाबाद 53, अक्षय वाडकर ने नाबाद 49 और अक्षय कोल्हर ने 41 रन बनाए। 

रेलवे की ओर से अविनाश यादव, मंजीत सिंह और मनीष राव को एक-एक विकेट मिले। 

वहीं ग्रुप-ए का ही तीसरा मैच महाराष्ट्र और मुंबई का मैच टॉस हुए बिना रद् कर दिया गया। 


आईएनएस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें