भारतीय टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा ऐतिहासिक रिकॉर्ड करूण नायर ने तोड़ा, बने महान खिलाड़ी

Updated: Mon, Dec 19 2016 15:15 IST

19 दिसंबर, चेन्नई (CRICKETNMORE)। चेन्नई में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में करूण नायर ने कमाल कर दिखाया है। अपने पहले टेस्ट सेंचुरी को दोहरा शतक में बदल कर नायर ने इतिहास रच दिया है। करूण नायर का यह तीसरा टेस्ट है और तीसरे टेस्ट मैच में ही ऐसा कारनामा कर दिखाया है।

BREAKING: आईपीएल 2017 से इस आईपीएल टीम ने 5 बड़े खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

करूण नायर अपने पहले टेस्ट शतक में सर्वोच्च रन बनानें का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें कि पहले टेस्ट शतक में सर्वोच्च रन बनानें का रिकॉर्ड विनोद कांबली के नाम है, विनोद कांबली के 224 के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

करूण नायर ने तोड़ा गब्बर और हिट मैन रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को..बने सबसे बड़े रिकॉर्डधारी

विनोद कांबली ने साल 1993 में मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 224 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। लाइव स्कोर

इन 6 खिलाड़ियों की बदौलत टीम इंडिया ने 37 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की

पहले टेस्ट शतक में सर्वोच्च रन बनानें वाले बल्लेबाज.. बला की खूबसूरत है नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी, जरूर देखें

करूण नायर 225*
विनोद कांबली 224
बी कुंदरन 192
शिखर धवन 187
रोहित शर्मा 177

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें