303 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेलकर करुण नायर की लाइफ में हुआ ये बदलाव, खुद किया खुलासा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

नई दिल्ली, 28 मार्च (CRICKETNMORE)| चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़कर करुण नायर रातों-रात स्टार बन गए थे। वह टेस्ट मैचों में तिहरा शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज थे, लेकिन उसके बाद करुण उस सफलता को कायम नहीं रख पाए। परिणाम स्वरूप वह टीम से अपना स्थान खो बैठे। 

उनके लिए यह दौर आसान नहीं था, लेकिन युवा बल्लेबाज अब उस दौर से मजबूत होकर निकल आया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 5.6 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

करुण ने आईएएनएस से फोन पर बातचीत में तिहरे शतक के बाद के दौर को याद करते हुए कहा कि वह समय उन्हें भावनात्मक स्तर पर मजबूत कर गया है। करुण अब सकारात्मक हैं और इसी सकारात्मकता से आईपीएल में उतरेंगे जहां राष्ट्रीय टीम में वापसी का ख्याल उनके दिमाग में होगा। 

करुण ने कहा, "वो दौर मुझे यही सीखा कर गया कि चाहे मैं अच्छा करूं या खराब, मेरा भावनात्मक स्तर एक जैसा होना चाहिए। मैं अच्छा करूं तो ऐसा नहीं कि मैं ज्यादा ऊतावला हो जाऊं और बुरा करूं तो एक दम हताश हो जाऊं। मैंने चार-पांच महीने काफी कुछ सोचा कि ऐसा नहीं हो रहा है, वैसा नहीं हो रहा। उसके बाद मैंने सीखा कि मैं अपने भावनात्मक स्तर को एक जैसा बनाए रखूं।"

 

इंग्लैंड के खिलाफ करुण ने 303 रनों की पारी खेली थी। यह उनका टेस्ट में पहला शतक था जिसे उन्होंने तिहरे शतक में तब्दील किया था। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे। 

बकौल करुण, "उस 300 के बाद से मैंने सिर्फ तीन पारियां खेली हैं। लेकिन, मेरा काम अच्छा खेलना है। बाकी कुछ मेरे हाथ में नहीं है। मैं हर मैच में यही सोचता हूं कि अच्छा स्कोर करना है और टीम को जिताना है। उसके बाद जो भी होगा देखा जाएगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें