करुणारत्ने के शतकीय पारी के कारण श्रीलंका की पहली पारी 287 तक पहुंची

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

12 जुलाई। केगिसो रबादा (4/50) और तबरेज शमशी (3/91) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन गुरूवार को मेजबान श्रीलंका को 287 रन पर समेट दिया। स्कोरकार्ड

इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर चार रन बना लिए हैं। मेहमान टीम श्रीलंका के स्कोर से अभी 283 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष है। 

रोहित शर्मा की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए

डीन एल्गर चार और नाइटवाच मैन केशव महाराज खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद हैं। दक्षिण अफ्रीका ने एडेन मारकरम के रूप में अपना एक विकेट गंवाया है। 

इससे पहले, मेजबान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और दिमुथ करुणारत्ने (नाबाद 158) के बेहतरीन शतक के बावजूद टीम 287 रन ही बना पाई। 

करुणारत्ने ने 222 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से अपने करियर का आठवां शतक पूरा किया। इसके अलावा दानुष्का गुणातिलके ने 26, लक्ष्ण संदकाना ने 25 और कुसल मेंडिस ने 24 रन का योगदान दिया। कप्तान सुरंगा लकमल ने 10 और निरोशन डिकवेला ने 18 रन बनाए। 

दक्षिण अफ्रीका के लिए रबादा और शमशी के अलावा वर्नोन फिलेंडर और डेल स्टेन को एक-एक विकेट मिला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें