इंग्लैंड के महान बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा क्रिकेट को अलविदा, खास मैसेज लिखकर ली विदाई

Updated: Sat, Mar 17 2018 23:27 IST

लंदन, 17 मार्च (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने शनिवार को क्रिकेट को अलविदा कह दिया। पीटरसन ने ट्विटर पर चार शब्दों के संदेश-बूट्स अप, थैक यू संदेश के साथ अपने करियर को विराम दिया। 

37 साल के पीटरसन जनवरी 2014 से ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए कुल 104 टेस्ट खेले और उनका अंतिम टेस्ट एशेज सीरीज का हिस्सा था, जिसमें इंग्लैंड को 0-5 से हार मिली थी।

इसके बाद से पीटरसन हालांकि अलग-अलग घरेलू टी-20 लीग्स में खेलते रहे। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

 

साउथ अफ्रीका में जन्मे पीटरसन ने इग्लैंड के लिए 47.28 के औसत से कुल 8181 रन बनाए। इनमें 23 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे मैचों में पीटरसन ने 136 पारियों में 4440 रन बनाए। वह तीन टेस्ट और 12 वनडे मैचों में इंग्लैंड के कप्तान रहे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें