एमएके पटौदी मेमोरियल लेक्चर में केविन पीटरसन का ऐलान, इस तरह से बन सकता है टेस्ट क्रिकेट पॉपुलर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
एमएके पटौदी मेमोरियल लेक्चर में केविन पीटरसन का ऐलान, इस तरह से बन सकता है टेस्ट क्रिकेट पॉपुलर Imag (google search)

13 जून। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने मंगलवार को यहां छठे एमएके पटौदी मेमोरियल लेक्चर में टेस्ट क्रिकेट को मशहूर करने के सुझाव दिए। पीटरसन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि दिन-रात प्रारूप, समान वेतन और सस्ते टिकटों के माध्यम से टेस्ट क्रिकेट में लोगों को आकर्षित किया जा सकता है। 

पीटरसन इस कार्यक्रम में लेक्चर देने वाले पहले गैर-भारतीय खिलाड़ी बने हैं। उनका मानना है कि टेस्ट क्रिकेट बेहद अहम और जरूरी है, लेकिन खेल के हर प्रारूप में अपना एक अलग महत्व है। 

उन्होंने कहा, "क्रिकेट में लगभग हर देश में हर प्रारूप में खेलने के बाद मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि पांच दिन तक चलने वाला टेस्ट क्रिकेट सभी प्रारूपों से ऊपर है।"

देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

उन्होंने टी-20 प्रारूप की भी तारीफ करते हुए कहा, "20-20 रोमांच, उत्साह, तेजी प्रदान करता है। यह फील्डिंग को नए स्तर पर ले गया है और साथ ही बल्लेबाजी को परिभाषित किया है।" टेस्ट क्रिकेट की गिरती लोकप्रियता पर पीटरसन ने हालांकि चिंता जताई और इसे उबरने के सुझाव दिए। 

उन्होंने कहा, "टेस्ट क्रिकेट को बेहतर बनाते हैं। इसे नए रंगों से सजाते हैं। मैदानों को भरते हैं, शाम को खेलते हैं। अपंयारों को माइक देते हैं ताकि वो दर्शकों से बात कर सकें। स्लेजिंग को एक तय दायरे तक अपनाते हैं। दर्शकों से बेहतर संवाद करते हैं।" पीटरसन ने सिर्फ तकनीकी तौर पर ही नहीं आर्थिक तौर पर भी टेस्ट क्रिकेट के प्रति सुझाव दिए। 

उन्होंने कहा, "टेस्ट मैच में बराबर की मार्केटिंग नीति को लाया जाए। टेस्ट चैम्पियनशिप की मार्केटिंग करके इसे और बेहतर बनाया जाए। मैदान पर दर्शकों को सस्ते टिकट दिए जाएं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें