केविन पीटरसन हुए नोएडा के 19 साल के लड़के के दीवाने, 10 KM दौड़कर जाता है घर, मां अस्पताल में भर्ती
Pradeep Mehra Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो कुछ ही पल में किसी को भी मशहूर कर देता है। इस बीच नोएडा के एक लड़के प्रदीप मेहरा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। नोएडा के इस लड़के ने पल भर में लोगों का दिल जीत लिया है। दरअसल प्रदीप रोजाना 10 किलोमीटर दौड़कर अपने घर जाता है। प्रदीप आर्मी की तैयारी के साथ-साथ बीमार मां के लिए नौकरी भी कर रहा है। नौकरी पर जाने की वजह से इस बच्चे को दौड़ने का वक्त नहीं मिलता इसलिए ये रोजाना रात 10 किलोमीटर दौड़कर ही अपने घर जाता है।
इस वक्त पूरी दुनिया इस लड़के की मुरीद हो गई है। वहीं इस लिस्ट में इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन का नाम भी जुड़ गया है। केविन पीटरसन ने इस बच्चे के वीडियो को शेयर करते हुए रिएक्शन दिया है। केविन पीटरसन ने ट्वीट कर लिखा, 'यह आपका दिन बना देगा What a Guy!'
केविन पीटरसन के अलावी टीम इंडिया के स्पिनर हरभजन सिंह ने भी इस वायरल वीडियो पर रिएक्शन दिया है। हरभजन सिंह ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'चैम्पियन ऐसे ही बनते हैं। खेल के मैदान पर हो या जीवन में कुछ और चैंपियन ऐसे ही बनते हैं। वह विजेता ही बनते हैं। धन्यवाद विनोद इसे साझा करने के लिए।'
बता दें कि फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने इस लड़के का वीडियो बनाकर उसे अपने ट्विटर पर शेयर किया था। पलभर में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्रदीप उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला है जो नोएडा के सेक्टर 16 में स्थित मैकडॉनल्ड्स में काम करता है। विनोद कापड़ी ने जब प्रदीप से पूछा कि वो दौड़कर क्यों जाता है तो उसने कहा कि वो भारतीय सेना में जाने की तैयारी कर रहा है।
Also Read: IPL 2022 - Schedule & Squad
यह भी पढ़ें: सारा टेलर ने रवींद्र जडेजा को 1 घंटे में किए थे 12 मैसेज