न्यूजीलैंड के खिलाफ सीए एकादश की कप्तानी युवा बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को सौंपी गई

Updated: Tue, Oct 20 2015 12:20 IST

कैनबरा, 20 अक्टूबर | न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले आगामी दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) एकादश टीम की कमान युवा बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को सौंपी गई। यह अभ्यास मैच शनिवार और रविवार को कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में होगा।

इसी मैदान पर शुक्रवार को होने वाले वनडे अभ्यास मैच के लिए चयनित प्रधानमंत्री एकादश आस्ट्रेलियाई टीम ही कुछ बदलावों के साथ इस दो दिवसीय मुकाबले में उतरेगी।

प्रधानमंत्री एकादश में शामिल हसी बंधुओं (माइकल हसी) और डेविड हसी) की जगह एकदिवसीय टीम के लिए मार्श बंधुओं (शॉन और मिशेल) को जगह दी गई है। उनके अलावा मार्क स्टेकेटी की जगह बिली स्टानलेक लेंगे, जबकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी रायन कार्टर्स की जगह सैम व्हाइटमैन संभालेंगे। दोनों ही टीमों में शामिल मुख्य बल्लेबाज कैमरून बैंक्रॉफ्ट, जोए बर्न्‍स और ख्वाजा को आस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम से संन्यास ले चुके क्रिस रोजर्स और माइकल क्लार्क के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है।

राष्ट्रीय चयनकर्ता रॉड मॉर्श ने मंगलवार को कहा, "प्रधानमंत्री एकादश के मैच की तरह ही यह दो दिवसीय मैच भी हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले खिलाड़ियों के कौशल की परख का अवसर देगा।"

सीए एकादश टीम : उस्मान ख्वाजा (कप्तान), कैमरून बैंक्रॉफ्ट, जोए बर्न्‍स, एडम वोग्स, शॉन मार्श, मिशेल मार्श, सैम व्हाइटमैन (विकेटकीपर), एश्टन आगर, पीटर सीडल, जेसन बेहरेनडॉर्फ, बिली स्टानलेक, बेन टेलर।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें