खुलना टेस्ट में मेजबान बांग्लादेश की मजबूत शुरूआत
28 अप्रैल/खुलना (CRICKETNMORE) । शेख अबु नसीर स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान बांग्लादेश ने 4 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरूआत दी। 89वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जुल्फीकार बाबर द्वारा मोमिनुल हक (80) को एलबीडब्लयू आउट करने के साथ ही अंपायरों ने पहले दिन के खेल खत्म होने का एलान कर दिया। ऑलराउंडर शाकिब अल हसन नाबाद 19 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम को सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (25 रन) और इमरूल कईस (51 रन) ने मिलकर संभली हुई शुरूआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी करी। यासिर शाह ने तमीम को अजहर अली के हाथों कैच कराकर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। बांग्लादेश की तरफ से मोमिनुल हक और महम्मदुल्ला (49) ने तीसरे विकेट के लिए 95 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी करी जो आज के दिन की सबसे बड़ी साझेदारी रही। पाकिस्तान के गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए औऱ वहाब रियाज, मोहम्मद हफीज, जुल्फीकार बाबर और यासिर शाह ने एक-एक विकेट हासिल किया।