कीरोन पोलार्ड ने स्टंप्स के पीछे जाकर की शॉट खेलने की कोशिश, लेकिन हो गई गुगली,देखें Video

Updated: Thu, Nov 28 2024 13:52 IST
Image Source: Twitter

Kieron Pollard Behind The Stumps Shot: यूपी नवाब और न्यूयॉर्क स्ट्राईकर्स के बीच बुधवार (27 नवंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में में खेले गए अबू धाबी टी-10 लीग के मुकाबले में वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड(Kieron Pollard) ने गजब शॉट खेलने का कोशिश की, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

इस मुकाबले में उनकी बल्लेबाजी धीमी रही और पारी के दौरान वह काफी संघर्ष करते हुए दिखे। जिसके चलते ओडियन स्मिथ द्वारा डाले गए पारी के 10वें और आखिरी ओवर में एक गेंद पर शॉट खेलने स्टंप्स के पीछे चले गए। यहीं नहीं वह वाइड लाइन के भी काफी बाहर चले गए लेकिन फिर भी शॉट खेलने में असफल रहे। विकेटकीपर आंद्रे फ्लैचर ने आउट की अपील की, लेकिन रिप्ले में साफ हुआ कि गेंद उनके बल्ले से टकराई ही नहीं। 

पोलार्ड ने 57.14 की स्ट्राईक रेच से 21 गेंदों में नाबाद 12 रन बनाए, जिसमें एक भी बाउंड्री नहीं जड़ पाए। बता दें कि इस सीजन अभी दो पारियों में उनके बल्ले से कुल 30 रन आए हैं। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान रर 74 रन बनाए।  जिसमें डेवाल्ड ब्रेविस ने 16 गेंदों में 33 रन बनाए। यूपी के लिए टाइमल मिल्स और प्लेयर ऑफ द मैच बिनुऱा फर्नोंडो ने शानदार गेंदबाजी की और 2-2 विकेट लिए। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में यूपी ने 6.1  ओवर में 1 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। जिसमें रहमानुल्लाह गुरबाज ने 12 गेंदों में नाबाद 31 रन की पारी खेली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें