WATCH : 34 गेंदें, 8 छक्के, 87 रन, यहां देखिए कीरोन पोलार्ड की आतिशी पारी, जिसमें उड़ गए सीएसके के बॉलर

Updated: Sun, May 02 2021 00:06 IST
Image Source: Google

कीरोन पोलार्ड के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने शनिवार (1 मई) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 27वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। यह भारतीय सरजमीं पर किसी भी आईपीएल टीम द्वारा हासिल किया गया जीत का सबसे बड़ा लक्ष्य है।

वहीं, अगर पोलार्ड की क्या ही बात करें, इस खिलाड़ी ने हर बार मौका मिलने पर दिखाया है कि वो उम्र के साथ-साथ और भी खतरनाक होते जा रहे हैं। सीएसके के खिलाफ पोलार्ड की ऐसी सुनामी आई जिसमें चेन्नई के सारे गेंदबाज़ो बह गए।

तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पोलार्ड ने 17 गेंदों में ही अर्द्धशतक पूरा कर लिया जो कि इस सीज़न का सबसे तेज़ अर्द्धशतक है। पोलार्ड ने 34 गेंदों में 6 चौकों और 8 छ्क्कों की मदद से नाबाद 87 रनों की तूफानी पारी खेली।

आइए आपको दिखाते हैं कि पोलार्ड ने कैसे सीएसके के गेंदबाजों की धुनाई की और मुंबई इंडियंस की टीम को दो अंक हासिल करने में मदद की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें