दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पहले मैच के किंग्स इलेवन पंजाब के संभावित प्लेइंग इलेवन का एलान

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

8 अप्रैल (CRICKETNMORE)| आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब रविवार को अपने पहले मुकाबले में जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेंगी। दिल्ली और पंजाब की टीमें लीग के इतिहास में अब तक एक बार भी चैंपियन नहीं बनी हैं। दिल्ली और दोनों टीमें अपने नए कप्तानों के साथ टूर्नामेंट में उतरी हैं।

पंजाब की टीम अपने नए कप्तान रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में मैदान में उतरकर जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी। 

मेजबान पंजाब को अपने विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल से इस बार धुआंधार शुरुआत की उम्मीद होगी। गेल, मयंक अग्रवाल के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं। 

PHOTOS: देखें आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड

इसके अलावा टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल, युवराज सिंह, डेविड मिलर टीम की बल्लेबाजी की मजबूती देंगे। वहीं मार्कस स्टोइनिस और अक्षर पटेल टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाइंगे। 

 

गेंदबाजी में कप्तान अश्विन पर काफी दारोमदार होगा। जिममें एंड्रयू टाई और मोहित शर्मा उनका साथ निभाएंगे। 

पंजाब और दिल्ली ने अबतक कुल 20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें पंजाब ने 11 और दिल्ली ने नौ मैच जीते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, युवराज सिंह, डेविड मिलर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रयू टाई, मोहित शर्मा, बरिंदर सरेन

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें