ब्रेंडन मैकुलम सर रिचर्ड हैडली पदक से सम्मानित
नई दिल्ली, 02 अप्रैल (CRICKETNMORE) । न्यूजीलैंड के कप्तान और स्टार क्रिकेटर ब्रेंडन मैकुलम को देश का सर्वोच्च क्रिकेट सम्मान सर रिचर्ड हैडली पदक दिया गया है। मैकुलम ने केन विलियमसन और ट्रेंट बोल्ट को पछाडकर यह पदक जीता।
जरूर पढ़े⇒आईपीएल के शुरूआती मैच नहीं खेल सकेंगे मिचेल स्टार्क
33 वर्षीय मैकुलम न्यूजीलैंड को पहली बार विश्व कप फाइनल तक ले गये जहां उसे ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से हराया।नौ मैचों में 188.50 के स्ट्राइक रेट से 328 रन बनाने वाले मैकुलम को आईसीसी टूर्नामेंट की टीम का कप्तान भी चुना गया।
वहीं, विलियमसन को प्रथम श्रेणी बल्लेबाजी के लिए रेडपाथ कप और बोल्ट को गेंदबाजी के लिए विंसर कप दिया गया। विलियमसन को 2014 - 15 में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, वनडे क्रिकेटर और टेस्ट क्रिकेट चुना गया था।
आठ अप्रैल से कई कीवी खिलाड़ी आईपीएल में अलग- अलग टीमों के लिए खेलेंगे। मैकुलम चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सदस्य होंगे।
एजेंसी