IPL 10: गुजरात लायंस के खिलाफ रिकॉर्ड सुधारने उतरेगी 2 बार की चैंपियन केकेआर

Updated: Fri, Apr 07 2017 12:31 IST

7 अप्रैल,राजकोट (CRICKETNMORE)। दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स आज गुजरात लायंस के खिलाफ सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अपने खराब रिकॉर्ड को सुधारने उतरेगी। अब तक इन दोनों के बीच में आईपीएल में दो बार भिड़त हुई है जिसमें दोनों बार गुजरात ने जीत दर्ज की है।

इस मुकाबले में दोंनों ही टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ नहीं खेलेंगी। दोनों की गेंदबाजी पिछले सीजन के मुकाबले इस मुकाबले में कमजोर होगी। दोनों टीम को जीत के लिए अपने बल्लेबाजों पर ज्यादा निर्भर रहना होगा। 

गुजरात लॉयंस के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो हैमस्ट्रिंग की चोट से उभर रहे हैं और पहले दो मैच नहीं खेल पाएंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव भी पीठ में परेशानी से झूझ रहे हैं और उन्हें पूरी तरह फिट होने में  2 सप्ताह का समय लगेगा।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

केकेआऱ को अपने ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की बहुत कमी खलेगी जो एंटी डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के कारण एक साल का बैन झेल रहै हैं। कोलकाता ने उनकी जगह न्यूजीलैंड के 30 वर्षीय ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम को टीम में शामिल किया है। वहीं शाकिब अल हसन श्रीलंका दौरे के बाद टीम से जुड़ेंगे।

गुजरात लॉयस के अहम खिलाड़ी रविंद्र जडेजा भी चोटिल हैं। होम सीजन में लगातार 13 टेस्ट मैच खेलने की वजह से उनकी स्पिन करने वाली उंगुली में परेशानी है। बाएं हाथ के स्पिनर शदाब जकाती और शिविल कौशिक उनकी कमी पूरी करने की कोशिश करेंगे।  

संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात लायंस: 1 ब्रेंडन मैकुलम, 2 ड्वेन स्मिथ, 3 सुरेश रैना (कप्तान), 4 एरोन फिंच, 5 दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), जेम्स फॉल्कनर, 7 ईशान किशन, 8 प्रवीण कुमार, 9 शद्ब जकाती, 10 धवल कुलकर्णी, 11 शिविल कौशिक

कोलकाता नाइट राइडर्स: 1 गौतम गंभीर (कप्तान), 2 रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), 3 मनीष पांडे, 4 क्रिस लिन / कॉलिन डे ग्रैंडहाम, 5 क्रिस वोक, 6 यूसुफ पठान, 7 सूर्यकुमार यादव, 8 कुलदीप यादव, 9 सुनील नारायण, 10 अंकित राजपूत, 11 ट्रेंट बोल्ट

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें