KKR को लगा बड़ा झटका, Kuldeep Yadav आईपीएल 2021 से बाहर होकर लौटे भारत: रिपोर्ट

Updated: Mon, Sep 27 2021 15:34 IST
Image Source: Twitter

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम को बड़ा झटका लगा है। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) घुटने की चोट के कारण आईपीएल 2021 (IPL 2021) से बाहर हो गए हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार कुलदीप यूएई से वापस भारत आ गए हैं। इसके अलावा वह घरेलू सीजन के कई मुकाबलों से भी बाहर हो सकते हैं। हालांकि इसे लेकर केकेआर ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।  

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई से कहा, “ हां हमें जानकारी मिली है कि यूएई में प्रैक्टिस सेशन के दौरान कुलदीप को घुटने में काफी चोट आई है। फील्डिंग करते हुए उनका घुटना मुड़ गया था औऱ उस समय हालत काफी खराब थी। इस बात की कोई संभावना नहीं थी कि वह बाकी बचे आईपीएल मुकाबले में खेल सके, जिसके बाद उन्हें वापस भारत भेज दिया गया।”

खबरों के अनुसार मुंबई में कुलदीप की सर्जरी भी हो चुकी है, जिसके चलते वह चार से छह महीने के लिए बाहर हो सकते हैं। 

2019 आईपीएल में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से कुलदीप को भारतीय क्रिकेट टीम और केकेआर दोनों में ही उन्हें खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

26 साल के कुलदीप ने अब तक भारत के लिए 7 टेस्ट, 65 वनडे औऱ 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम कुल 174 विकेट दर्ज हैं। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे और टी-20 सीरीज में उन्हें एक-एक मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें कुलदीप ने 2-2 विकेट चटकाए थे। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें