IPL2017: केकेआर ने टॉस जीतकर गुजरात लायंस के खिलाफ पहले फील्डिंग करने का फैसला किया
राजकोट, 7 अप्रैल| कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कोलकाता ने न्यूजीलैंड के ट्रैंट बाउल्ट को टीम में मौका दिया है। गुजरात ने अपनी टीम में चार विदेशी बल्लेबाजों को जगह दी है जबकि एक भी विदेशी गेंदबाज नहीं चुना है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
दो बार की विजेता कोलकाता इस मैच में अपने स्टार खिलाड़ियों उमेश यादव और आंद्रे रसैल के बिना उतर रही है। वहीं गुजरात ने डारेन ब्रावो की जगह इंग्लैंड के जेसन रॉय को तरजीह दी है।
कोलकाता ने अपनी टीम में तीन स्पिनरों का चुनाव किया है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
टीमें :
कोलकाता नाइट राइडर्स :- गौतम गंभीर (कप्तान), रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, क्रिस वोक्स, सूर्यकुमार यादव, ट्रैंट बाउल्ट, कुलदीप यादव, क्रिस लीन, सुनील नरेन और पीयूष चावला।
गुजरात लायंस :- सुरेश रैना (कप्तान), एरॉन फिंच, ड्वेयन स्मिथ, दिनेश कार्तिक, ब्रैंडन मैक्कलम, जेसन रॉय, मनप्रीत गोनी, प्रवीण कुमार, शिविल कौशिक, धवल कुलकर्णी और शादाब जकाती।