के एल राहुल 199 पर आउट लेकिन तोड़ डाला 52 साल पुराना ऐतिहासिक रिकॉर्ड
18 दिंसंबर, चेन्नई (CRICKETNMORE)। चेन्नई में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारत के औपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जमा दिया। टेस्ट करियर में केएल राहुल के द्वारा जमाया गया उनका पहले दोहरा शतक है। इसके अलावा भारत में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के ओपनर के तौर पर सर्वोच्च रन बनानें का रिकॉर्ड बना लिया है।
पार्थिव पटेल ने की सुनील गावस्कर के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी
आपको बता दें कि केल एल राहुल से पहले भारत के बूढी कुंडरंन ने साल 1964 में मद्रास में 192 रन की पारी इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। लाइव स्कोर
आपको बता दें कि 12 टेस्ट मैच में 4 शतक और 1 अर्धशत जमाए हैं। पिछले काफी दिनों से केएल राहुल का फॉर्म चरमरा गया था लेकिन अंतिम टेस्ट मैच मे कमाल कर केएल राहुल ने खुद को फिर से साबित कर दिया है। ललित मोदी की बेटी है बेहद खूबसूरत और बोल्ड, देखकर आपका दिल धड़क जाएगा
ये खबर लिखें जाने तक भारत की टीम ने 3 विकेट पर 368 रन बना लिए हैं। केएल राहुल के अलावा करूण नायर 69 रन बनाकर खेल रहे हैं। मनदीप सिंह की वाइफ है काफी हॉट, जरूर देखें