केएल राहुल ने कोहली-धोनी की बराबरी कर बनाया कमाल रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले भारत के पाचवें क्रिकेटर बने

Updated: Sun, Apr 14 2024 18:49 IST
Image Source: Google

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने रविवार (14 अप्रैल) को कोलाकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में 27 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 39 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना दिया। 

 

राहुल ने टी-20 क्रिकेट में अपने 300 छक्के पूरे कर लिए हैं। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी और सुरेश रैना जैसे दिग्गज बल्लेबाज ही इस आंकड़े तक पहुंचे थे।

इसके अलावा राहुल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अंबाती रायडू को पछाड़कर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। राहुल के 124 मैच की 115 पारियों में 4367 रन हो गए हैं, वहीं संन्यास ले चुके रायडू के नाम 204 मैच की 187 पारियों में 4348 रन दर्ज हैं।

Also Read: Live Score

राहुल अभी तक इस सीजन के लखनऊ के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 6 मैच में 34 की औसत से 204 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक जड़ा है। लखनऊ के लिए निकोलस पूरन (223) ने ही उनसे ज्यादा रन बनाए हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें