'ओए चूना लगा दिया', केएल राहुल हुए ड्रॉप तो गौतम गंभीर पर भड़के फैंस

Updated: Thu, Oct 24 2024 10:41 IST
Image Source: Google

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि उनकी टीम खराब प्रदर्शन के बावजूद केएल राहुल को बैक करेगी लेकिन जब दूसरे टेस्ट मैच का टॉस हुआ तो पता चला कि राहुल दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हैं। यही कारण है कि गंभीर को सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

गंभीर ने मैच से पहले कहा था, "सबसे पहले, सोशल मीडिया का कोई मतलब नहीं है। आप सोशल मीडिया या विशेषज्ञों की राय के आधार पर खिलाड़ियों का चयन नहीं करते हैं। मुझे लगता है कि वो (राहुल) वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, उन्होंने कानपुर में एक अच्छी पारी खेली, जाहिर है कि एक मुश्किल विकेट पर और उन्होंने योजनाओं के अनुसार खेला। मुझे यकीन है कि वो जानते होंगे कि वो बड़े रन बनाना चाहते हैं, उनके पास इन बड़े रनों को बनाने की क्षमता है, इसलिए टीम प्रबंधन उनका समर्थन कर रहा है।"

राहुल ने अपने घरेलू मैदान (चिन्नास्वामी स्टेडियम) में पहले टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। कर्नाटक के बल्लेबाज़ दोनों पारियों में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे और उन्होंने बेंगलुरु टेस्ट मैच में 0 और 12 रन बनाए। अब केएल राहुल टीम से बाहर हो गए हैं और अगर सरफराज खान ने दूसरे टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन कर दिया तो केएल राहुल के लिए टेस्ट में वापसी भी मुश्किल होने वाली है। आइए देखते हैं कि फैंस टीम मैनेजमेंट और गंभीर पर किस तरह से अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने भारत के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। तीन मैचों की सीरीज में फिलहाल न्यूजीलैंड टीम 1-0 से आगे है। न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव हुआ है, तेज गेंदबाज मैट हेनरी पूरी तरह फिट नहीं हैं औऱ उनकी जगह ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर प्लेइंग इलेवन में आए हैं। भारत की टीम में तीन बदलाव हुए हैं, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज औऱ कुलदीप यादव की जगह शुभमन गिल, आकाश दीप और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें