केएल राहुल ने बनाया कप्तानी का अनोखा रिकॉर्ड, भारत के वनडे इतिहास में तीसरी बार हुआ ऐसा

Updated: Wed, Jan 19 2022 14:37 IST
KL Rahul is the third player after Syed Kirmani & Virender Sehwag to lead India in ODIs without cap (Image Source: Twitter)

भारतीय कप्तान केएल राहुल (Indian Captain KL Rahul) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में खेले जा रहे पहले वनडे के लिए मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। बता दें कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। 

विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित को लिमिटेड ओवर क्रिकेट में कप्तान और राहुल को उप-कप्तान बनाया गया।  

38 साल बाद हुआ ऐसा

अपना 39 वनडे मैच खेल रहे राहुल पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। 38 साल पहले ऐसा हुआ था जब 50 से कम वनडे खेलने वाले खिलाड़ी ने भारतीय टीम की कप्तानी थी थी। साल 1984 में मोहिंदर अमरनाथ ने अपने 35वें वनडे मैच में भारतीय चीम की कमान संभाली थी। 

सहवाग-किरमानी की बराबरी

सयैद किरमानी और वीरेंद्र सहवाग के बाद राहुल तीसरे खिलाड़ी हैं, जिन्हें लिस्ट ए क्रिकेट में कप्तानी किए बिना ही टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिला है। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि भारत के लिए इस मुकाबले में ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने डेब्यू किया है। वहीं रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। अश्विन इससे पहले भारत के लिए वनडे मैच जून 2017 में खेले थे। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें