IND vs ENG Test: टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे केएल राहुल, ये बैकअप कीपर बनेगा टीम का हिस्सा

Updated: Sun, Jan 14 2024 14:39 IST
KL Rahul

भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा और अब इस मुकाबले से जुड़ी कुछ बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल बतौर विकेटकीपर भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनेंगे। वहीं हैदराबाद की पिच एक स्पिन ट्रैक होगी जिसमें स्पिन गेंदबाजों को जमकर मदद मिलेगी।

ये बैकअप विकेटकीपर होगा प्लेइंग इलेवन में शामिल

एक स्पिन फ्रेंडली पिच पर विकेटकीपिंग करना बिल्कुल आसान नहीं होता ऐसे में ये जिम्मेदारी अब केएल राहुल नहीं निभाएंगे। बतौर विकेटकीपर टीम में केएस भरत को मौका मिल सकता है। आपको बता दें कि टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है और टीम में एक नहीं बल्कि तीन विकेटकीपर बल्लेबाज़ों को जोड़ा गया है। केएल राहुल और केएस भरत के अलावा ध्रुव जुरेल को भी टीम में जगह मिली है।

 

भारतीय स्पिनरों की फिरकी पर नाचेंगे इंग्लिश खिलाड़ी

आपको बता दें कि ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। ऐसे में घरेलू जमीन पर होने वाले सभी मुकाबले सभी देशों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। यही वजह है भारतीय टीम भी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।

Also Read: Live Score

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है कि मैनेजमेंट स्पिन ट्रैक तैयार करेगी और इसी वजह से टीम में अश्विन, जडेजा, अक्षर और कुलदीप जैसे सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों को टीम में शामिल किया गया है। ये भी जान लीजिए कि इंग्लिश खिलाड़ी हमेशा से ही स्पिन गेंदबाज़ों के खिलाफ कमजोर नजर आए हैं। ऐसे में उनके लिए भारतीय दौरा बिल्कुल भी आसान नहीं रहेगा।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें